.jpg)

सामुहिक उपनयन संस्कार को लेकर ब्रह्मर्षि सेना ने लिया तैयारी का जायेगा
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Mar-2024
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
20 मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह की सफलता हेतु ब्रह्मर्षि सेना जिला अध्यक्ष गौतम कश्यप की अध्यक्षता में सभागार सीता प्रेक्षागृह पुनौरा धाम में बैठक आयोजित किया गया।संयोजक आग्नेय कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए 108 बरुआ के सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह की अब तक की तैयारी पर चर्चा की।मंडप आकार के पूजन स्थल पर उपनयन वेदमाता माता गायत्री मंत्र से एवं बरुआ द्वारा हवन यज्ञ गायत्री परिवार के आचार्य डॉ अजय कुमार की टीम द्वारा संगीतमय माहौल में किया जाना है।सर्वसम्मति से वकील राम हृदय उर्फ मोहन को कार्यक्रम संयोजक और महंत मनमोहन कौशिक को उपनयन संस्कार समारोह का सह संयोजक बनाया गया।सेना के संयोजक डॉ राजीव कुमार काजू ने बताया इस बार एक सौ आठ बरुआ का सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह धूमधाम से माता सीता की जन्मभूमि पर आयोजित है।सभी विभाग में दायित्व वान कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है।ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष और संयोजक अवनीश कुमार ने बताया इस बार सामूहिक उपनयन में नेपाल से भी बरुआ आ रहे है।सीतामढ़ी शिवहर समेत नेपाल से बरुआ आएंगे।महंत श्री कौशल किशोर दास समेत संत महंत सभी बरुआ को आशीर्वाद देंगे।आए सभी ब्रह्मर्षि बंधुओ के लिए भोजन की व्यवस्था आयोजक द्वारा की जाती है।शिक्षा और संस्कार से ही मानव जीवन धन्य होना है।बाह्य आडंबर को त्याग कर बच्चो को उचित शिक्षा देने के लक्ष्य से सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह आयोजित किया जाता है।
सीता कुंड के समीप आयोजित होगा मुंडन संस्कार समारोह जिसमे सभी बरुआ सीता कुंड के पवित्र जल में स्नान कर माता जानकी जन्मभूमि स्थित मंदिर का दर्शन पूजन करेंगे।महंत श्री का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन को धन्य बनाएंगे।
आज की बैठक में अध्यक्ष गौतम कश्यप ,संयोजक डॉ राजीव कुमार काजू ,अवनीश कुमार आग्नेय कुमार, राम हृदय उर्फ मोहन ,मनमोहन कौशिक, बुलेट चौधरी,चंदन सिंह ,शुभम कुमार, महेश कुमार, रजनीश कुमार बूल्लू ,केशव कुमार,सौरभ कुमार ,राहुल मिश्रा, रजनीश कुमार, आशुतोष सिंह, शिव चंद्र चौधरी ,उमेश मिश्रा, चूमन सिंह अंकित, शशि रंजन कुमार की उपस्थिति रही।

Post a comment