

फायरिंग की घटना से दहली राजधानी,नशे में महिला से छेड़छाड़ करने का है मामला
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Nov-2023
- Views
राजधानी में अपराधियों ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर लगभग तीन राउंड फायरिंग कर फरार हुए है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा है मामला पटना के कंकडबाग थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास सुमन ऑटो सेल एंड सर्विस घायल दुकानदार ,,,का है जिसपर शुक्रवार को अज्ञात 7 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले दुकानदार को लोहे के रॉड से पीटा और दूकान में तोड़फोड़ की है।
*नशे की हालत में बीच सड़क महिला से कर रहा था छेड़छाड़*
घायल दुकानदार और उसके परिजनों ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय एक युवक नशे में बीच सड़क महिला से छेड़छाड़ कर रहा था जिसकी मदद की लिए घायल दुकानदार गया था जिस दरमायन आस पास के दुकानदारों ने नशे में धुत दबंग युवक सोनू की जमकर धुनाई कर दी और कंकड़बाग पुलिस के हवाले कर दिया था पीड़ित परिजनों का आरोप है की नशे मे होने और छेड़खानी करने वाले दबंग सोनू को पुलिस ने छोड़ दिया है।
*फायरिंग करते हुए भागे अपराधी CCTV कैमरे में कैद*
आरोप है कि जिसके बाद सोनू के गुर्गों ने पीड़ित को दिन दहाड़े पिटाई कर पिस्टल से जानलेवा हमला कर फरार हुए है फिलहाल इस मामले मे घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा माजरा कैद हुआ है जिसमे लगभग 7 की संख्या में अपराधी पिस्टल से फायरिंग कर फरार होते हुए दिख रहा है बहरहाल इस मामले पर सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने कहा कि मामले का संज्ञान हुआ है पुलिस जांच कर जल्द करवाई करेगी।।

Post a comment