पटना में जमीन कारोबारी के घर पर गोलीबारी CCTV वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी।।



राजधानी में आपराधिक बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। आए दिन अपराधी पुलिस के तमाम डाबो को ठेंगा दिखाते हुए अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के राजीव नगर रोड नंबर 23 का है जहां बाइक सवार अपराधियों के द्वारा एक जमीन कारोबारी राकेश सिन्हा के घर के गेट के बाहर से दनादन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए हैं। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है स्थानीय लोगों ने फायरिंग की घटना की सूचना राजीव नगर थाने को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है हालांकि पुलिस को अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर से आप देख सकते हैं कि दो की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।इस पूरे मामले पर पटना सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश ने कहा कि मामला सजान में आया है पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है और अपराधी जल्द से जल्द पुलिस के हिरासत में होंगे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चार-पांच के संख्या में अपराधी आए थे उन लोगों ने घर वालों को आवाज दिया पर घर से कोई नहीं निकाला इसके बाद अपराधियों ने गोली चलाकर दहशत फैलाने की कोशिश की फिलहाल सभी अपराधियों की पहचान की जा चुकी है और सभी अपराधी जल्द से जल्द पुलिस के हिरासत में होंगे।

  

Related Articles

Post a comment