

150वां स्थापना दिवस पर मुजफ्फरपुर में जश्न : जिलाधिकारी बोले....!
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Jan-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर: 150वां स्थापना दिवस पर जिला रंगारंग कार्यक्रम के जश्न में डूबा. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के चहुमुखी विकास के लिए जिले के सभी प्रबुध्जनो का आभार प्रकट किया। उन्होने नववर्ष के साथ साथ जिला स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दिया। उन्होने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शहर को वाटर लॉगिंग से मुक्ति मिलने का समय आ गया। जिले के तमाम साहित्यिक और स्वंत्रता सेनानियों का पुण्य स्मरण करते हुए इनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की साथ ही भविष्य में जिले के विकास को लेकर सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य कार्यक्रम की आपचौरिक शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया. गुब्बारा उड़ाना,स्टॉल निरीक्ष्ण, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता व्यंजन स्टॉल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं को सम्मान आदि मुख्य आकर्षण रहा. स्थानीय कलाकारों में डीपीआरओ दिनेश कुमार बीपीआरओ मुशहरी नम्रता चौबे रेखा जयसवाल कृषि पदाधिकारी राजन बालन, सपना राज संगम ने खूब रंग जमाया. बाहरी कलाकारों में आलोक चौबे एवं पूजा चटर्जी ने जिले वासियों को खूब झुमाया. इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. 18 की शक्ति फिल्म निर्देशन के लिए पटकथा निर्देशन अनिता शर्मा को सम्मानित किया गया.
इधर मुजफ्फरपुर जिला 150वाॅ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों के बीच कंबल वितरण किया गया.

Post a comment