

इंटर परीक्षा केंद्र का आयुक्त संजय दुबे ने किया निरीक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Feb-2024
- Views
सूबे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इण्टरमीडिएट परीक्षा ली जा रही है। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा हो रही है। प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने उर्स लाइन हिंदी मीडियम, मानस भारती, जिला स्कूल पूर्णिया स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मानस भारती स्कूल में केवल छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आयुक्त ने सभी कमरों में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने केंद्राधीक्षक को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया की परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी,पर्यवेक्षक प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की जांच परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही करें।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ तुरंत अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a comment