मक्के में ठंड से बचाव को लेकर गायघाट में कोर्टेवा का जागरूकता अभियान


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : विश्व प्रसिद्ध बीज निर्माता कंपनी कोर्टेवा द्वारा किसानों के बीच मक्के की फसल में इस ठंड के मौसम से बचाव के बारे में गांव गांव जाकर किसानों की मक्के की फसल को ठंड से बचाने के बारे में जागरूक कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को गायघाट प्रखंड प्रखंड के बेरुआ गांव में आज किसने को ठंड से अपनी फसल को कैसे बचाए इस बारे में कोर्टेवा कंपनी के टीएसएम अंशुमन पांडेय ने किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया की जैसा कि जनवरी महीने में तापक्रम में काफी गिरावट आ जाती है जिसका प्रतिकूल प्रभाव मक्के की फसल बढ़वार पर पड़ता है और अमूमन हम पाले का लक्षन रबी मक्के की फसल पर पत्तियों का बैगनी व पीला हो जाने के रूप में देखते है.

सुझाव:

पाले और कम तापक्रम का असर रबी मक्के की फसल पर कम पड़े इसके लिए खेतो में हलकी सिचाई पम्पसेट के द्वारा साफ़ पानी से करे और साथ में NPK(19:19:19) का पत्तियों पर छिडकाव करे.


किसान भाईयों को यह भी सुझाव दिया जा रहा है कि रबी मक्के की फसल में दाना बनने की प्रक्रिया बाधित होने का मुख्य कारण धनशिश और मोचा निकलने अथवा परागण की क्रिया के समय कम तापक्रम (10 डिग्री C या उस से कम) का होना होता है I अतः धनशिश और झंडा निकलते समय हलकी सिचाई के पश्चात 30 किलोग्राम यूरिया तथा 10 किलोग्राम सल्फर का प्रयोग करनें से होने वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है.


वही इस संगोष्ठी में शामिल किसान सलाहकार सुनील कुमार ने कहा की वास्तव में कोर्टेवा द्वारा दी गई जानकारी किसानों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी,उन्होंने किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे बिहार राज्य फसल सहायता  के बारे में भी किसानों को बताया की वही किसान जितेंद्र सिंह ने कहा की इस ठंड के मौसम में किसानों की भलाई के लिए ये कोर्टेवा द्वारा किसानों के हितों के लिए किया जा रहा प्रयास  वास्तव में बहुत ही सराहनीय कार्य है जिससे किसान जरूर ही लाभान्वित होंगे.


मौके पर राधेश्याम ठाकुर भोला सिंह जगन्नाथ सिंह राजकुमार सिंह आनंद कुमार सिंह गजेंद्र प्रसाद सिंह अभिषेक कुमार इत्यादि दर्जनों किसान उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment