पटना के हड़ताली मोड़ के पास अपराधियों ने कई राउंड गोली चलाई,ADG के बॉडीगार्ड ने अपराधियों के ऊपर चलाई गोली,अपराधी फरार।।

 पटना अभी-अभी राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है मामला पटना के हड़ताली मोड और मोहनी चौराहा के बीच बोरिंग रोड में ब्लैक रंग के बिना नंबर के स्कॉर्पियो

 ने पहले बेलौनो कार में मारी  टककर। मारपीट के बाद लगभग 8 राउंड फायरिंग किया है। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया।बताया जा रहा है कि घटना वाले उसी रास्ते से एडीजी लॉ आर्डर भी गुजर रहे थे। उनके बॉडीगार्ड ने भी अपराधियों पर गोली चलाया पर अपराधी  फरार हो गए।उस वक्त खुद गाड़ी में ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार दराद बैठे थे, तुरंत ड्राइवर और बॉडीगार्ड आदेश अपराधियों के गाड़ी का पीछा करो पर अपराधी फरार हो गया।।

  

Related Articles

Post a comment