

हसनपुर एफसीआई गोदाम पर डीलरों ने राशन उठाव से किया इंकार।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित एफसीआई गोदाम पर प्रखंड डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने दर्जनों पीडीएस विक्रेता के साथ निम्न व घटिया किस्म के चावल के उठाव से मना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया किस्म का चावल हसनपुर के डीलरों को दिया जाता है, जिसे उपभोक्ता लेने से इंकार करते हैं । ऐसे में जब तक अच्छा चावल उन लोगों को नही दिया जायेगा तब तक वह लोग राशन का उठाव नही करेंगे। मौके पर फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन के हसनपुर प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री चंद्रदेव प्रसाद सिंह, भुनेशर यादव, चंदशेखर यादव, शंभू यादव, देवनारायण यादव, रामलखन यादव, अनिल पासवान, सुरेश राम, मंजू देवी, पूनम देवी, बिरंची यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a comment