मतदाता जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं को किया अवेयर


ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : मंगलवार को मुजफ्फरपुर शहर के दो प्रमुख शैक्षणिक संस्थान एमडीडीएम और आरडीएस कॉलेज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और स्वीप अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन निर्वाचक सूची में नाम दर्ज करने की चरणबद्ध प्रक्रिया को बताया गया साथ ही 18 की शक्ति निर्वाचन फिल्म को भी दिखाकर वोट के महत्व को दर्शाया गया।इस अवसर पर दोनो महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.


डीएम प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी युवा 01जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करते है वे वोटर बनने के लिए अपने बीएलओ या ऑनलाइन एप के माध्यम से अवश्य ही अपना नाम जुड़वाए।जेंडर गैप को भरने के लिए खुद और सभी योग्य पात्र को इसके लिए प्रेरित करे।मौके पर दोनो जगह संबंधित  प्राचार्या महोदया डा कनुप्रिया, डा अमिता शर्मा,उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, डीपीआरओ दिनेश कुमार डीपीओ आईसीडीएस अनुमंडल अवर निर्वाचन अधिकारी राजू एवं सृष्टि प्रिया उपस्थित रही।छात्राओं के  बीच निर्वाचन क्विज  का आयोजन होने सेभी छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ.

  

Related Articles

Post a comment