बेगूसराय में 13 उर्दू अनुवादकों को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने नियुक्ति पत्र दिया



प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ



बेगूसराय में मंत्रिमंडल सचिवालय उ विभाग उर्दू निदेशालय विभाग के द्वारा 13 उर्दू अनुवादक को नियुक्ति जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने दिया है। दरअसल शनिवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय के द्वारा नियुक्त 13 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र कारगिल विजय भवन में वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा,  किशन कुमार, अनुवादक पदाधिकारी शकील अहमद सिद्धिकी, मो गालिब हुसैन अंसारी आदि उपस्थित थे। नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी सहायक उर्दू अनुवादकों को पदस्थापित कर दिया गया है। जिसमें मो0 मोजम्मील को समाहरणालय बेगूसराय के जिला उर्दू भाषा कोषांग, फरीदा खातुन को अनुमंडल कार्यालय बेगूसराय में, मो असजद अली को प्रखंड कार्यालय साहेबपुर कमाल, मो इरफान को प्रखंड कार्यालय बखरी, कहकशाँ बेगम को प्रखंड कार्यालय बेगूसराय सदर, गुलफशां प्रवीण को अंचल कार्यालय बेगूसराय सदर, इसमत प्रवीण को अंचल कार्यालय बरौनी, इरम शम्स को अनुमंडल कार्यालय बलिया, मो महताब आलम को अनुमंडल कार्यालय मंझौल, मो ताहिर आलम को प्रखंड कार्यालय बछवाड़ा, मो अनवर आलम को अंचल कार्यालय बखरी, नूसरत परवीन को अनुमंडल कार्यालय बखरी, मो गुलाम हैदर को अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी के लिए खुशी की बात है,बिहार सरकार संकल्पित है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले। 

    जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला कहां की पूरे राज्य में 715 और बेगूसराय जिला में 13 सहायक उर्दू अनुवादक को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। सहायक उर्दू अनुवादक के माध्यम से लोग उर्दू भाषा में लिखते,पढ़ते या जानते हैं वे लोग कार्यालय में अपनी बात रखने का उन्हें बेहतर अवसर प्रदान हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर अब उर्दू में भी कोई आवेदन करेगा तो कार्यालय में उसका अनुवाद कर उसका समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्त सहायक तनमयता और  संवेदनशीलता के साथ आम अवाम के तकलीफ,को समझते हुए कार्यालय में अपना योगदान भी देंगे, एवं समाधान की दिशा में प्रयासरत रहेंगे,ताकि आम आदमी समस्याओं  का निराकरण हो सके। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादक को उनके उज्जवल भविष्य बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई साथ ही ईमानदवारी पूर्वक अपने कार्य को करने की बात कहीं गई ।

  

Related Articles

Post a comment