निर्वाचक सूची के प्रकाशन के पूर्व डीएम ने दिया ये निर्देश


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अर्हता तिथि  01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में पुनरीक्षण  पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत मतदान केन्द्रो का युक्तिकरण को लेकर जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म मे बैठक 

की गई। इस बैठक में सहायक समाहर्ता गौरव कुमार तथा जिलाअध्यक्ष एवं सचिव आरजेडी,जदयू बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीआईएमएल ,राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, एनसीपी एवं संबंधित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण तथा  सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिनांक 10 अगस्त 2023 को ' मतदान केन्द्रों के प्रारूप प्रकाशन के उपरान्त दिनांक 10 अगस्त 2023 से लेकर 19 अगस्त 2023 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की अन्तिम तिथि निर्धारित किया गया था। उक्त अवधि में संबंधित विधान सभा क्षेत्रों से कुल 11 दावा आपत्ति प्राप्त हुआ। अमौर विधान सभा क्षेत्र से 2, बायसी विधानसभा क्षेत्र से 3, कसबा से 1, धमदाहा से 2, पूर्णिया से 3 दावा आपत्ति प्राप्त हुआ।जिसका निराकरण संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2023 तक पूर्ण कर लिया गया। जो प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुकूल पाया गया उसे विधिवत स्वीकार किया गया। उक्त प्रस्ताव पर संबंधित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन विचार विमर्श किया गया।  बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की पुनः एक बार प्राप्त सभी दावा आपत्तियों पर समीक्षा करने एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में अग्रेतर करवाई सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि अपने बीएलओ की सूची निर्वाचन कार्यालय को अविलंब उपलब्ध करा दें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आम निर्वाचकों से अपील किया गया है कि यदि उनके मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की विसंगतियां हो तो वे फॉर्म 8 के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन द्वारा जमा कर पहचान पत्र में विसंगतियों को दूर करा सकते हैं।

  

Related Articles

Post a comment