

सारण पुलिस के दबिश का असरः फरार अभियुक्त धनंजय सिंह ने किया आत्मसमर्पण
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Apr-2025
- Views
गरखा थाना कांड सं0-511/24 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त धनंजय सिंह, पिता-रंगबहादुर सिंह, साकिन-गोपुर, थाना-गरखा, जिला-सारण को गिरफ्तार कर थाना लाने के क्रम में रास्ते में अचानक इनका तबियत खराब हो जाने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज हेतु पी०एम०सी०एच०, पटना में भर्ती करवाया गया। जहाँ इनका इलाज पुलिस अभिरक्षा में करवाया जा रहा था। दिनांक-05.04.25 को इलाजरत अभियुक्त धनंजय सिंह पुलिस को चकमा देकर पी०एम०सी०एच०, पटना से फरार हो गया।
इसी क्रम में आज दिनांक-06.04.25 को सारण पुलिस के दबिश के कारण फरार अभियुक्त धनंजय सिंह, गरखा थाना में आत्मसमर्पण किया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
_सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर..._

Post a comment