सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले EOU की बडी करवाई,तीन परीक्षा माफिया गिरफ्तार,सोशल मीडिया पर भी EOU की पैनी नजर।।


आर्थिक अपराध इकाई ने जारी किया हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 8544428404 और ईमेल आईडी spcyber-bih@gov.in, cybercell-bih@nic.in



पटना:-आर्थिक अपराध इकाई अलर्ट: होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम का गठन, देर रात 3 परीक्षा माफिया गिरफ्तार।केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए आर्थिक अपराध इकाई की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई। आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा  राज्य के सभी जिलों में 3 दिनों का स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इस कड़ी में बिहार, यूपी, उड़ीसा में प्रश्न पत्र लिक कराने वाले अपराधियों के घर पर छापेमारी की गई। जिसमें मंगलवार की देर रात पूर्व के फरार चल रहे 3 परीक्षा माफिया बीपीएससी TRE 3 और सीएसपी परीक्षा के वांटेड अमन कुमार, विशाल चौरसिया के कोर ग्रुप के मेंबर सुचेंदर कुमार, बीपीएस TRE 3 के वांटेड करण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस बात की पुष्टि आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी ने की है।डीआईजी डॉक्टर मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जायेगी। इसके लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। इसके जरिए परीक्षा के दौरान अफवाह फैलाने वालों के ऊपर नजर रखी जायेगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। अगर किसी के पास परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर कोई प्रश्न पत्र, उतर वायरल पत्र होने से संबंधित जानकारी मिलती है या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस तरह की जानकारी अभ्यर्थियों के पास आती है तो इसकी सूचना सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम या मॉनिटरिंग यूनिट के मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 8544428404 और ईमेल आईडी spcyber-bih@gov.in, cybercell-bih@nic.in पर यूआरएल लिंक के साथ भेज सकते हैं। सूचना मिलने पर शीघ्र पड़ताल कर के कार्रवाई की जाएगी।।

  

Related Articles

Post a comment