

आरएलएम पार्टी पर बाप बेटे का कब्ज़ा, विरोध में उतरे पार्टी के कार्यकर्ता
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Apr-2025
- Views
शेखपुरा. रालोमों के कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल विगत 7 तारीख को शेखपुरा शहर के इस्लामिया हाई स्कूल के खेल मैदान में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ था. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान रालोमों के उच्च पद पर बैठे एक नेता ने अपनी उम्मीदवार ही विधानसभा चुनाव में घोषित करवा दिया था. इसको लेकर रालोमो के नेताओं में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय रालोमों के प्रवक्ता फजल इमाम मलिक, राष्ट्रीय प्रदेश महासचिव देवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव देवन कुशवाहा और रविंद्र कुशवाहा शामिल हुए. प्रेस वार्ता करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से एनडीए बैठक के दौरान एक व्यक्ति विशेष के द्वारा अपने आप को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है यह सरासर गलत है. एनडीए में अब तक टिकट बंटवारे पर कोई बात नहीं बनी है लेकिन रालोमो में ही उच्च पद पर बैठे कुछ लोगों ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है इससे हम सभी कार्यकर्ता आहत हैं. वही रविंद्र प्रसाद में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी पर अब बाप बेटे का कब्जा हो गया है इसलिए वे अपनी उम्मीदवारी पटना से बुलाकर एक निजी चैनल पर अपना दावा ठोक रहे हैं. जो सरासर गलत है. रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग 20 वर्षों से पार्टी के लिए खून पसीना बहा रहे हैं. जो भी होगा एनडीए क्या शीर्ष नेतृत्व भी इस पर कोई ठोस कदम उठाएगी और एनडीए में से पांचो दल का किसकी उम्मीदवारी होगी वह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. गौरतलव हो की एनडीए बैठक के बाद लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने भी पार्टी उम्मीदवारी की घोषणा पर विरोध जताया था.

Post a comment