बेगूसराय बखरी में बाबा गरीब नाथ का पांच दिवसीय मेला का आयोजन

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय जिले के बखरी प्रखण्ड में बाबा गरीब नाथ गणेश मेला समिति के द्वारा आयोजित मेला का अयोजन किया गया। मेला का उद्धघाटन बखरी नगर परिषद की उपमुख पार्षद ज्ञानती देवी, मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विजय नेमानी, मेला संयोजक नीरज नवीन, सुरेश सहनी, रामदयाल केसरी, जयदेव सान्याल, श्रवन बजाज आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया। मेला में आए श्रद्धालु को संबोधित करते हुए  उपमुख पार्षद ज्ञानती देवी ने कहा की बाबा गरीब नाथ मंदिर बखरी के सबसे रमणीक स्थल है। जहां एक ओर साक्षात मैया दुर्गा वास करती है तो दूसरी ओर ज्ञान की देवी सरस्वती का मंदिर और रक्षा सुरक्षा कवच के रूप में बजरंगबली का मंदिर भी यहां मौजूद हैं। पूर्व पार्षद व मेला संयोजक नीरज नवीन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। बाबा गरीब नाथ मंदिर के निर्माण अहम योगदान करने वाले चन्द्र देव शर्मा,रामपदारथ साहु मनोज साहु को अतिथियों के हाथों अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।तदुपरांत भक्तिमय जागरण की शुरुआत श्री गणेश वंदना "वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा" के द्वारा भगवान गणेश की भाव भंगिमा में पधारे विघ्नहर्ता के पूजा अर्चना के साथ मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा पूरे साज-वाज से किया गया। जिसके सभी कलाकारों को मेला कमिटी द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मेला में प्रसिद्ध भजन गायिका वर्षा वर्मा व ज्योत्सना दिपाली, गायक आनंद शंकर और उद्घोषक संतोष आनंद के द्वारा चुटिले अंदाज में नोंक झोंक के साथ प्रस्तुत किया गया। धार्मिक झांकियां यथा,राधा,कृष्ण प्रेम,विरह,मिलन नये रूप में कृष्ण सुदामा का मिलन, राम हनुमान सीता संवाद,शंकर पार्वती प्रेम गाथा,आदि का मंचन श्रद्धालु लोगों को पूरी रात बांधे रखा। लोग झूमते रहे,नाचते रहें,माहौल भक्ति के रंग सराबोर हो प्रभु मिलन को लालायित हो रहे थे। भक्तिमय में गीतों में 'ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा,मनहारी का वेश बनाया, श्याम चुड़ी बेचने आया.बम बम बोल रहा काशी,भारत एक एक बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा,हमसे भंगिया ना पिसाई ओ गणेश के प्प्पा,चलो बुलावा आया है,बोलबम का नारा है,आदि दर्जनोंभर गीत पर बड़ी संख्या में मौजूद महिला श्रद्घालु रात भर तालियों की गरगराहट के साथ झूमती नजर आई। आयोजन में महत्वपूर्ण सहभागिता व पूरी अपनी उपस्थिति में भक्तिमय जागरण को संवारने वालों में मोहन पोद्दार,अरुण केसरी, रामचंद्र सहनी, पंकज केशरी, प्रेम किशन, गौतम राठौर,मन्नु केसरी,अमित पोद्दार, संतोष साह, कौशल किशोर क्रान्ति, संजीत कुमार साह, रविन्द्र सहनी, गौतम राठौर,सुनील पोद्दार, पवन साह,कुन्दन पंडित 

आदि ने भूमिका निभाई।

  

Related Articles

Post a comment