

संकल्प सभा की सफलता के लिए अभियान के अंतिम दिन पूर्व मंत्री ने कांटी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों को दिया निमंत्रण
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Dec-2024
- Views
मुजफ्फरपुर : 29 दिसंबर को पानापुर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित संकल्प सभा के लिए " निमंत्रण दो अभियान " के तहत बुधवार को अंतिम दिन पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कांटी व मरवन प्रखंड के कई गांव में दौरा कर लोगों को सभा में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्वर्गीय बाजपेई जी के सपनों को साकार करने के लिए 29 दिसंबर को भारी संख्या में पानापुर पहुंचने एवं संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस क्रम में श्री कुमार क्षेत्र के बगहिया, रौतनिया, गोरियारा, कांति स्टेशनटोला, बिशुनपुर सुमर , कोठीया , कांंटी गोसाई टोला, तिवारी टोला , किशुनगर, कांटी बाजार आदि जगहों पर अभियान चलाकर लोगों को निमंत्रण दिया.
निमंत्रण दो अभियान में श्री कुमार के साथ पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद शमीम, श्री राम राय , अरुण राय, मुरारी झा, नंदन महतो , लक्ष्मीकांत कुशवाहा, जय सिंह , नंदकिशोर चौधरी, प्रोफेसर अशोक गुप्ता, प्रभु गुप्ता , अखिलेश कुमार शाह, संतोष शाह, रमेश कुमार ठाकुर , दीपक चौधरी , रितेश कुमार चौधरी, देवेंद्र पासवान आदि लोग शामिल थे.
मुजफ्फरपुर/रिपोर्ट -रुपेश कुमार

Post a comment