.jpg)

बेगुसराय में जिला परिषद के दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Nov-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी प्रखण्ड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 के घाघरा पंचायत के सिमरी गांव अंतर्गत मध्य विद्यालय सोनमा सिमरी के परिसर में जिला परिषद घनश्याम राय ने पुस्तकालय का शिलान्यास किया इस मौके पर घनश्याम राय ने कहा कि मध्य विद्यालय सोनमा सिमरी मे पुस्तकालय की सख्त आवश्यकता थी और यहां के ग्रामीणों की एक मांग भी था कि सिमरी मध्य विद्यालय में पुस्तकालय का निर्माण होना चाहिए,उनको मैं ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण का कार्य करने जा रहा हूं,साथ ही साथ यही विद्यालय के सामने यात्री पड़ाव का भी निर्माण होना है, जिला परिषद घनश्याम राय ने कहा कि कोयलामोहन, बदिया,मदनपुर और सिमरी के लोग लोग यहां रुकते हैं,क्योंकि सिमरी मध्य विद्यालय काफी चर्चित जगह है,और बखरी गढ़पुरा का मुख्य सड़क भी है,दो प्रखंडों का सीमा भी है,उसको ध्यान में रखते हुए हमने यात्री पड़ाव का भी निर्माण कार्य प्रारंभ किया हूं,यह दोनों योजना करीब 15 लाख रुपए की लागत से निर्माण होना है। इस मौके पर विद्यालय के सचिव प्रतिनिधि अनिल राम, वार्ड सदस्य व विधालय के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी,ग्रामीण फुल हसन, मो.हकीम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. इसराफिल, मो.अहमद वार्ड सदस्य मो. गुलाब खान के आलावा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महजूद रहे।

Post a comment