बिहार की महागठबंधन सरकार के नाम वर्ष 2023 में रही कई अनूठी उपलब्धियां : राजकुमार राय ,पूर्व विधायक


जाति आधारित गणना सह आर्थिक सर्वेक्षण के अलावा 02 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया एक ऐतिहासिक कदम ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर( हसनपुर/बिथान):- बिहार की महागठबंधन सरकार के लिए वर्ष 2023 में कई अनूठी उपलब्धियां रही । उक्त बातें समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कही । पूर्व विधायक ने बताया की वर्ष 2023 में बिहार सरकार ने सफलतापूर्वक जाति आधारित गणना सह आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी करते हुए राज्य में  अति पिछड़ों, पिछड़ों, दलितों व महादलितों , अल्पसंख्यकों सहित  समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 फ़ीसदी करते हुए  पूरे देश में एक मिशाल कायम किया । साथ ही समाज के वंचित तबकें के लोगों को  समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए पूरे राष्ट्र को आइना दिखाने का काम किया है । इसके अलावा इस वर्ष बेरोजगारी जैसी समस्या से जूझ रहे पूरे देश के लिए बिहार सरकार ने चयन एजेंसी 

बीपीएससी के माध्यम से दो चरणों में दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर बेहतर शिक्षा व्यवस्था की दिशा में एक ठोस पहल  किया है।  उन्होंने बताया की पहले चरण में नियुक्त हुए एक लाख से अधिक शिक्षकों के द्वारा प्रदेश के विभिन्न सरकारी प्राथमिक, मध्य ,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योगदान कर बेहतर शिक्षण व्यवस्था का काम किया जा रहा है । वहीं दूसरे चरण में  एक लाख से अधिक और शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी  होते ही पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में एक क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा।पूर्व विधायक ने बताया की प्रदेश के सभी नियोजित शिक्षकों के लिए भी बिहार सरकार ने राज्य कर्मी बनाने का को जो वायदा किया था उसे बखूबी पूरा किया जाएगा। इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा , चिकित्सा सेवा, राजस्व सेवा , सहित अन्य विभागों में भी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी होने की जानकारी दी।उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में लगातार प्रयास जारी रहने की बात कहीं। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवम विधानसभा चुनाव 2025 में इंडिया गठबंधन के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवम राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जी के कुशल मार्गदर्शन में सभी घटक दलों के द्वारा पूरे मजबूती के साथ चुनाव के मैदान में उतरने  की भी बात दोहराई । दोनों नेताओं को  समाजवादी विचारधारा का मजबूत स्तंभ बताया तथा उनके राजनीतिक अनुभव एवम मार्गदर्शन के सामने विरोधियों के हौसले पस्त होने की पुरजोर वकालत किया।

  

Related Articles

Post a comment