पटना के कोतवाली थाना,गांधी मैदान,खुलेआम लाखों रूपए का गेसिंग (जुआ) चल रहा है,कदमकुआं थाना क्षेत्र में गेसिंग (जुआ) पर करवाई टाउन DSP ने 5 व्यक्ति को गिरफ्तार किया।।



राजधानी में पटना पुलिस ने सट्टेबाजी के चलाए जा रहे धंधे का भंडाफोड़ किया है।मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके में शौचालय के बगल में झापड़ पट्टी में छिपा कर चलाए जा रहे गेसिंग का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। ये पूरी करवाई पटना टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में कदमकुआं और पीरबहोर थाना की पुलिस के साथ की गई है।गेसिंग के अड्डे से संचालक सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।गेसिंग के अड्डे से कैश रुपए ,गेसिंग के पर्ची , कई कैलकुलेटर , व अन्य सामानों को पुलिस ने बरामद किया है इस मामले की जानकारी देते हुए टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर वरीय अधिकारियों के आदेश पर छापेमारी और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिस क्रम में कदमकुआं थाना क्षेत्र के इलाके में अवैध रूप से झोपड़पट्टी नुमा एक कमरे में गुप्त सूचना के आधार पर करवाई हुई जिसमे 5 लोगों की गिरफ्तारी और बरामदगी हुई है फिलहाल पुलिस मामले में आगे की करवाई मे जुटी है।वही आपको बता दे की कोतवाली थाना क्षेत्र में पटना जंक्शन के न्यू मार्केट दुर्गा मंदिर के पास गली में भी धरले से लाखों रूपए का गेसिंग (जुआ) चल रहा है कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी के वाद भी कोई करवाई नहीं की जा रही है।वही गांधी मैदान थाना क्षेत्र में भी सालिमपुर अहरा गली नंबर 3 साई बाबा मंदिर के सामने नाला पर खटाल में खुलेआम लाखों रूपए का गेसिंग ( जुआ) चल रहा है पर पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं की जा रही है।वही आपको बता दे की जिस तरह से मकरा की जाल की तरह गेसिंग पुलिस के नाक के नीचे चल रहा है,जिससे ठेला, ईरिक्शा, टेंपू, मजदूर मोटी रकम का सपना दिखाकर गरीब व्यक्ति का घर उजाड़ रही है।पर पटना पुलिस सो रही है।इस पूरे मामले पर वरीय पुलिस पदाधिकारी क्या करवाई करती है ये देखना होगा।।

  

Related Articles

Post a comment