हसनपुर पुलिस ने यूपी नंबर की स्लीपर बस से 5384 लीटर शराब की बड़ी खेप पकड़ा, कारोबारी फरार


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर जिले की हसनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थानाक्षेत्र के फुलहरा करेह नदी तटबंध से UP 22 AT 1459 नंबर की स्लीपर बस से पुलिस ने चंदीगढ़ निर्मित 5348 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। गुप्त सूचना पर हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के नेतृत्व में रविवार की रात्रि में छापामारी की गई। थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि स्लीपर कोच से 5384 बोतल से 1420 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है ,जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है। वहीं शराब माफिया मौके से भागने में सफल रहे। छापेमारी दल में  थाना अध्यक्ष निशा भारती, योगेंद्र सिंह, रमेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शमिल थे।

  

Related Articles

Post a comment