

हसनपुर आरपीएफ ने रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jan-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : हसनपुर आरपीएफ थाना प्रभारी गोविंद सिंह को गुप्त सूचना मिली की हसनपुर-बिथान रेलखंड के मध्य पोल संख्या 01 के पास रेलवे लाइन के उत्तरी साइड में रेलवे का सिगनलिंग केबुल को जलाकर तांबा निकाल कर एवं कुछ केबुल को आधा जला अवस्था में एवं रेलवे लाइन में उपयोग होने वाले पेंडोल क्लिप तथा ओवरब्रिज के ऊपर लगने वाले नट बोल्ट की चोरी कर सफेद बोरे में भरकर लेकर जा रहा है ।तपश्चात टीम बनाकर उक्त चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम में सहायक उपनिरीक्षक संजीत प्रसाद एवं स्टाफ रेलवे सुरक्षा बल हसनपुर तथा अपराध आसूचना शाखा समस्तीपुर के सहायक उपनिरीक्षक रवि सिंह शामिल थे। आरपीएफ के अनुसार इस अभियान के तहत उनके हत्थे चढ़े दो शातिर चोर अजय कुमार पिता विदेशी तांती रामपुर व विकास कुमार पिता प्रकाश चौधरी हसनपुर बाजार शामिल हैं। उक्त चोरों ने बताया की चोरी किया हुआ तांबा व लोहे को कबाड़ी दुकानदार कपिल महतो पिता बउआ लाल वीरपुर के यहां बेच देता हूं। उपरोक्त दोनों के पास से केबुल का जला हुआ तांबे का तार लगभग 04 किलोग्राम,10 आदत पेंडल क्लिप, 05 क्लिंट नट बोल्ट एवं कुल लगभग 06 मीटर आधा जला हुआ सिगनलिंग केवल का तार बरामद किया गया, जिसका मूल्य लगभग ₹4600/- आंका गया है। वही गिरफ्तार अजय कुमार व विकास कुमार के विरुद्ध 3RP(UP)Act 1966 संशोधित अधिनियम 2012 का मामला दर्ज करते हुए अजय कुमार को न्यायिक कस्टडी लेते हुए जेल भेजा गया तथा रेलवे सुरक्षा बल संरक्षा में लिए गए विधि विरुद्ध किशोर विकास कुमार,उम्र- 15 वर्ष को बाल संरक्षण गृह भेजा गया।

Post a comment