

अनशनकारी की बिगड़ी तबीयत - 33वें दिन भी अनशन जारी
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Sep-2024
- Views
मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल द्वारा आमरण अनशन का 33वां दिन भी जारी रहा अनशनकारी मो यूनुस की तबीयत बिगड़ी हुई है फिर भी अपनी मांगों अड़े हुए हैं प्रशासन सत्ताधारियों के ऊपर हुई घटना को तत्परता से निष्पादन करती है तथा आम जनता सामाजिक कार्यकर्ता के साथ हुई घटना को नजरअंदाज करते हैं लोकतंत्र में जनता को सर्वोपरि कहा गया है लेकिन व्यवहार में जनता की आवाज को ना प्रशासन सुन रही है ना यहां के नेता सुन रहे हैं जो हमारे प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार को बार-बार पत्र लिखा जा रहा है फिर भी उनके द्वारा एक बार भी हम लोगों की मांगों पर कार्रवाई करने के लिए कोई खोज खबर नहीं है.
मौके पर संजीव कुमार झा ने कहा कि प्रशासन एवं सरकार बिल्कुल अंधी बहरी और गूंगी हो गई है नहीं तो 33 दिनों से आमरण अनशन मो यूनुस के द्वारा किया जा रहा है जबकि उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक है जिसकी सूचना प्रशासन के हर स्तर को दिया जा चुका है फिर भी जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है एक बार भी खोज खबर नहीं ले रही है ऐसी स्थिति में अगर अनशनकारी को कुछ होता है उसका जिम्मेदार कौन होगा.
मौके पर मुख्य रूप से मो इस्माइल, शकिंद्र कुमार यादव, संजीव कुमार झा, शिवचंद्र शाह, नंदकिशोर चौधरी, उमेश साह, आनंद कुमार झा, मिथलेश देवी, इंदिरा देवी, जुबेदा खातून, हुस्न खातून आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मुजफ्फरपुर से रुपेश कुमार

Post a comment