आम बजट में बिहार को तवज्जो दिए जाने पर मोदी जी को हार्दिक बधाई : भाजपा नेता अजीत कुमार


मुजफ्फरपुर : वर्ष 2025- 26 के केंद्रीय बजट में  बिहार को तबज्जो दिए जाने पर राज्य के पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है.


श्री कुमार ने इस बजट को ऐतिहासिक एवं बिहार के लिए लाभदायक बजट बताते हुए कहा कि  इस बजट में किसनों, युवाओं, उद्यमियों, कारवादियों , युवा एवं महिलाओं को मुख्य रूप से ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री जी ने यह बजट लाया है। यह बजट साबित करता है कि प्रधानमंत्री जी का बिहार के विकास के प्रति गहरी सोच है. 


श्री कुमार ने कहा की आम बजट 2025~26 एक तरफ विकसित भारत का संकल्प पूरा करने का रोड मैप है , तो दूसरी ओर विकसित बिहार का भी रोड मैप है.


रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment