बेगुसराय श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के चुनाव मे अध्यक्ष सुरेंद्र केसरी व सचिव प्रिंस परमार की मिली ऐतिहासिक जीत


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर




बेगुसराय बखरी प्रखण्ड के प्रसिद्ध  पाठशाला माने जाने वाली क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के द्विवार्षिक आम चुनाव में पड़े मतों की गिनती संपन्न हुई। अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कार्य समिति के सभी पदों पर कांटेदार मुकाबला देखा गया। मतगणना को लेकर पुस्तकालय परिसर व चौक चौराहा पर विभिन्न गुट के प्रत्याशियों के बीच गहमागहमी का माहौल बना रहा। वहीं  परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थको ने आतिशबाजियां की और मिठाई बांट कर खुशियों का इजहार किया। निर्वाचन पदाधिकारी भोला चौधरी ने चुनाव परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 1010 थी जिसमे से 711 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटो की गिनती  29 राउंड में संपन्न हुई। मतदान पेटी में पड़े बैलेट की गिनती देर शाम शुरू हुई जो देर रात्रि तक चली। प्रत्येक राउंड में 25 वैलेट यूनिट की गिनती की गई।जिसका परिणाम तुरंत ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्याशियों व समर्थकों को दी जा रही थी। अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र केसरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारत भूषण इंडिया को 23 मतों से पराजित किया।उपाध्यक्ष पद पर पवन कुमार सुमन ने पारस कुमार को 72 मतों से हराया।जबकि सचिव पद पर सबसे कांटेदार मुकाबला रहा पहले 14 राउंड में पंकज कुमार से पीछे रहने के बाद प्रिंस सिंह परमार ने वापसी करते हुए अंतिम राउंड में महज 5 वोटों से जीत हासिल की। प्रिंस परमार को कुल 353 वोट प्राप्त हुए।वहीं कार्य समिति के पदों पर कृष्णकंधा कुमार ने 389 राहुल केसरी 319 शिवम जलन 295 मत ला कर  निर्वाचित हुए। इधर परिणाम जारी होने के पश्चात विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन पदाधिकारी भोला चौधरी के द्वारा सट्रिफिकेट देर कर नई टीम को शुभकामनाएं दी गई। वही प्रत्याशियों ने जीत के बाद मुख्य बाजार भ्रमण कर अपने समर्थकों के प्रति आभार जताया। पूर्व अध्यक्ष जयदेव सान्याल, सिधेश आर्य, सीताराम केसरी, संतोष गुड्डू , चंदन चौरसिया, राजेश राज, जयशंकर जायसवाल, अनुभव आनंद, नीरज राय, अमन पोद्दार, दिलखुश कुमार, रविंद्र कुमार, शक्ति सिंह ने संपन्न हुए चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी व पुस्तकालय कार्य में नई ऊर्जा से काम करने की शुभकामनाएं दी।सबों ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया।

  

Related Articles

Post a comment