

बेगूसराय नगर विधानसभा क्षेत्र के हर समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगी:- अमिता भूषण
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Sep-2024
- Views
प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय जिले के पूर्व नगर विधायक अमिता भूषण ने नगर विधानसभा क्षेत्र में लगातर भ्रमण कार्यक्रम कर रही है। ओर लोगों से मिलने जुलने और स्थानीय समस्याओं को संकलन व उसके निदान के प्रयास के का भरोसा अमिता भूषण लगातार प्रयासरत हैं। इस दौरान में सोमवार को अमिता भूषण ने बंदवार गाँव, मुशहरी टोला, बरई टोली , हैवतपुर, वासुदेवपुर, कोरिया के लोगों से मिली। ज्यादातर जगहों पर स्मार्ट प्रीपेड बिजली क़े सन्दर्भ में शिकायत मिल रही है। कई जगहों से स्थानीय ग्रामीन सड़क की जर्ज़रता और जलजमाव की शिकायत भी मिल रही है। लोग इन समस्याओं क़े प्रति चुने हुए जनप्रतिनिधि से खिन्न दिखाई दे रहे हैं। अमिता भूषण ने कुछ समस्याओं के सन्दर्भ में तत्काल सम्बंधित पदाधिकारियों से बात कर समाधान निकालने का प्रयास किया जबकि कई लंबित मामलो के संबंध में लोगों को अश्वस्त किया। इस मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, मोती सिंह, मनोज महतों, राजेश कुमार, ललिता देवी, भुल्लू पासवान, राम पदार्थ यादव, सुभद्रा देवी, कजोमा देवी, काजल कुमारी आदि मौजूद रहे

Post a comment