बिहार STF एवं मधेपुरा पुलिस के संयुक्त करवाई में सहरसा जिले के 25 हजार ईनामी कुख्यात अपराधी 5 सहयोगी के साथ अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार।।




सहरसा जिला का पच्चीस हजार रूपये का ईनामी अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव एवं इसके पाँच सहयोगी अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार।


पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं मधेपुरा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सहरसा जिला का पच्चीस हजार रूपये का ईनामी अपराधी 1. प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव, पे० विक्रम यादव, सा० मकूना, थाना बिहरा, जिला सहरसा एवं इसके सहयोगी अपराधकर्मी 2. भूपेंद्र यादव, पे० पन्ना लाल यादव, सा० भेलवा गड़िया, थाना सदर जिला मधेपुरा 3. रमेश यादव पे० जोगिंदर प्रसाद यादव, सा० पकड़ी, थाना त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल 4. दिनेश यादव पे० गजेंद्र यादव, सा० रतनपुर, थाना चैलार, जिला मधेपुरा 5. पप्पू कुमार यादव, पे० गजेंद्र यादव, सा० दुबही चमराही, थाना सौर बाजार जिला सहरसा, एवं 6. दिलखुश कुमार, पे० पप्पू कुमार यादव सा० दुबही चमड़ाही, थाना सौर बाजार, जिला सहरसा को मधेपुरा नगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मधेपुरा नगर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


बरामदगीः-


1. देसी कट्टा-03


2. मास्केट-02


3. जिंदा कारतूस-03


4. मोबाइल फोन-02


5. मोटरसाइकिल-02


उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अपराधकर्मी के द्वारा मधेपुरा नगर थाना क्षेत्र में किसी मिनिस्टर नाम के व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने की योजना बनाई जा रही है। उक्त सूचना के आलोक में बिहार एस०टी०एफ० एवं मधपुरा जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना में शामिल सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या की योजना विफल किया गया।


अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ करिया यादव के विरूद्ध सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट एवं डकैती सहित 11 (ग्यारह) कांड दर्ज है।

  

Related Articles

Post a comment