कर्नाटक के विजयपुरा में हादसे में हसनपुर और बिथान के तीन मृत मजदूरों के परिवार को दो दो लाख का दिया गया चेक।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन मजदूरों की कर्नाटक के विजयपुरा के राजगुरु इंडस्ट्रीज खाद्य प्रसंस्करण के अनाज गोदाम में बोरी गिरने के कारण दबने से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन मजदूर सखवा गांव के रामवृक्ष मुखिया गोदह के रामबालक मुखिया और बटरडिहा के लुखो यादव की मृत्यु हो गई। सोमवार को मृतक के परिवारों को दो दो लाख रुपए का चेक सीनियर डिप्टी कलेक्टर आपदा प्रबंधन निलेश कुमार के द्वारा मृतक के परिवार वालों को दो दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मौके पर हसनपुर प्रखंड के परिदह पंचायत के राजस्वकर्मी राजू कुमार,  बिथान प्रखंड के राजस्वकर्मी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment