

भवानीपुर गुरुद्वारा प्रबंधक की बैठक में गुरुपर्व हेतु सात लाख का बजट पास किया . 22 से 24 अगस्त को होगा प्रकाश पर्व . भव्य नगर कीर्तन की तैयारी का प्रस्ताव पारित
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब में रविवार को प्रधान सरदार रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रबंधक कमिटि की मैराथन बैठक करीब पाँच घंटे चली. बैठक का संचालन महासचिव हरजीत सिंह सोडी ने करते हुए बताया कि आदि श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी महाराज का 421 वां प्रथम प्रकाशोत्सव तीन दिवसीय गुरुपर्व 22 , 23 ,24 अगस्त 2025 को किया जाना है . गुरुपर्व की तैयारी को लेकर बताया कि गुरुपर्व का बजट सात लाख का पारित किया है जिसमें तख्त हरिमंदिर जी पटना साहेब के प्रबंधक कमिटि एवं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा से गुरुपर्व में विशेष तौर पर सम्मिलित होने के साथ गुरुमत प्रचार के लिए प्रस्ताव लिया गया . गुरुपर्व में उत्तर प्रदेश , पंजाब , पटना एवं रांची से ज्ञानी एवं कथा वाचक को बुलाने एवं भव्य दीवान सजाने का प्रस्ताव लिया गया . नगर कीर्तन में गतका पार्टी सहित कई तरह की झाँकी निकालने का प्रस्ताव है . निर्माणाधीन नवे दरबार साहिब के विकास की चर्चा बैठक में की गई . स्त्री सतसंग सभा का काफी योगदान रहता है . यंग सिख सोसाईटी एवं सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी व केएम सेवा संस्थान की जिम्मेदारी से की गई कार्यों पर भी चर्चा की गई . बैठक में भव्य पंडाल निर्माण का जिम्मा दशमेश टेन्ट के सरदार मन्नू सिंह को सोंपा गया . गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि की बैठक में सर्वसाध संगत एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधकों से गुरुपर्व में सहयोग का प्रस्ताव लिया गया . प्रधान ने बताया कि गुरुपर्व को भव्यता के साथ मनाने को मजबूती के साथ सभी काम में जुट गये है . जिला परिषद गुणसागर पासवान द्वारा गुरुद्वारा में सामुदायिक शौचालय देने का स्वागत प्रस्ताव लिया . 20 जुलाई रविवार को सर्वसाध संगत की बैठक ग्यारह बजे गुरुद्वारा में होगी . प्रबंधक की बैठक में उपाध्यक्ष अरजन सिंह ,सचिव गोविंद सिंह , कोषाध्यक्ष भगत सिंह , पूर्व प्रधान अकवाल सिंह , गुरुदयाल सिंह , अर्जुन सिंह , यशविंदर सिंह , अरविंद सिंह बंटी , प्रभजोत सिंह , परमजीत सिंह , सेवा सिंह , अमरजीत सिंह , बिमल सिंह , परविंदर सिंह बोबी , रोहित सिंह , हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे .

Post a comment