बिहार में उद्योग के नाम पर सिर्फ दो ही उद्योग फल फूल रहा है एक दो नंबर के दारू का और दूसरा अवैध बालू का - अरविन्द सिंह


पटना:-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है की महागठबंधन की सरकार में उद्योग के नाम पर बिहार में सिर्फ दो ही उद्योग काफी फल फूल रहा है एक दो नंबर के दारू और दूसरा अवैध बालू का।


 सता संरक्षित शराब माफिया एवं बालू माफिया धरले से दो नंबर का अवैध कारोबार कर रहे हैं और रोजाना कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। और सता धारी पार्टियां अपना चुनावी चंदा इकट्ठा करने के चकर में बिहार में दो नंबर का अवैध उद्योग स्थापित कराएँ हुए हैं। 


श्री अरविन्द ने कहा कि जंगलराज पार्ट 3 वाली गठबंधन सरकार में पहले तो सिर्फ आम जनता त्रस्त थी इनके सता संरक्षित माफियाओं से अब तो बिहार की पुलिस भी इनका शिकार होते जा रही हैं महिलाएँ और बच्चियों तो रोज़ रोज़ यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही है और उन्हें अपनी जान तक गवानी पड़ रही हैं। 


बिहार में महागठबंधन की सरकार में आलम यह हो गया है कि चारों तरफ हत्या बलात्कार अपहरण हो रहा है। अपराधी बेखौफ मस्त है और जनता त्रस्त है और ठगबंधन सरकार चुनावी चंदा इक्ट्ठा करने और कुर्सी बचाने के चकर में इन माफियाओं और अपराधियों के आगे पस्त हो चुकी है।

  

Related Articles

Post a comment