कटिहार : चार दिवसीय निर्जला उपवास छठ पूजा हुआ आरंभ।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Nov-2024
- Views
कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही पूरे देश सहित आस्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार की शाम से चार दिवसीय निर्जला उपवास कर छठ वर्तियों द्वारा कद्दू भात से किया आरंभ,इस दौरान छठ व्रतियों द्वारा कद्दू की सब्जी की तैयारी की गई इस दौरान कद्दू भात के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व हुआ आरंभ मान्यता है कि छठ पर्व में छठी मैया से घाट पर छत द्वारा विभिन्न तरह की मान्यता प्राप्त होती है.
Post a comment