

कटिहार : वरिष्ठ महिला शिक्षिका मीरा देवी 80 के निधन से नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्रों में शोक की लहर . शुक्रवार को प्रातः काढ़ागोला घाट पर होगा अंतिम संस्कार
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Apr-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत नगर पंचायत बरारी की वरिष्ठ महिला सेवानिवृत शिक्षिका सह कैलाशपति प्रसाद यादव की पत्नी , पत्रकार प्रवीण आनंद की माता मीरा देवी 80 का मेडिकल कॉलेज कटिहार में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर सुनते हीं शिक्षक , ग्रामीण , रिस्तेदार , नातेदार , शुभ चिंतक , जनप्रतिनिधि का दर्शन के लिए लगातार आना जाना लगा रहा . मीरा देवी एक सशक्त एवं मृदु भाषी महिला , गृहिणी के साथ बेहतर शिक्षिका का बखूबी निर्वहन किया . भरा पूरा परिवार की धनी मीरा देवी एक शिष्ट महिला थी . उनके ज्येष्ठ पुत्र का बीते वर्षों में निधन हो गया था . पुत्र प्रवीण आनंद पत्रकार हैं . छोटा पुत्र नवनीत निराला उत्तर प्रदेश बैंक में पीओ हैं . सभी परिवार अंतिम यात्रा में शुक्रवार को शरीक होंगे . काढागोला घाट पर शुक्रवार सुवह नौ बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा . कटिहार सांसद तारिक अनवर , पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी ,पूर्व सासंद दुलालचन्द्र गोस्वामी , विधायक विजय सिंह , एमएलसी असोक अग्रवाल , जिला परिषद चेयरमैन रश्मि सिंह , सुमीत सिंह , जिप सदस्य गुणसागर पासवान , प्रियंका देवी , बहादुर सिंह , शारीब खाँ , कन्हैया सिंह , विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी , भाजपा नेता राजीव भारती , मुखिया प्रतिनिधि जोहैर आलम , देवेन्द्र प्रसाद यादव ने शिक्षिका मीरा देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की .

Post a comment