कटिहार : मौनी अमावश्या गंगा स्नान को काढ़ागोला घाट में उड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ . गंगा आरती के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड का अति प्रचीन काढागोला गंगा घाट पर बुधवार की प्रातः से हीं मौनी अमावश्या पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी . गंगा घाट पर निर्मल अद्वैत आश्रम बरारी , गंगा समग्र एवं ग्रामीणों के सहयोग से गंगा आरती का भव्य आयोजन कर गंगा मईया के चरणो में आराधना कर सुख समृद्धि की कामना मत्रोच्चारण कर पंडित दिवाकर मिश्रा ने श्रद्धालुओ को कराया . गंगा घाट की सजावट के साथ भव्यता एवं आस्था की डुबकी लगा श्रद्धालु ने आराधना की . गंगा मईया की चरणों में स्नान ध्यान कर मन पवित्र हो गया. गंगा स्नान कर श्रद्धालु काागोला गंगा घाट पर बजरंग बलि मंदिर परिसर में महाप्रसाद ग्रहण कर किया . महाप्रसाद सुबह से देर संध्या तक चलता रहा . गंगा स्नान , गंगा आरती एवं महाप्रसाद के भव्य आयोजन में समाजसेवी राजकिशोर यादव , युवा समाजसेवी भानू कुमार , दिनकर मिश्रा , मनोज साह , राजकुमार मेहता , दीपक चौधरी , जीवच्छ गुप्ता , अभिचरण मेहता , दिलीप कुमार ठाकुर , संजीव कुमार , राजीव यादव , जीतेन्द्र चौधरी , पूर्व समिति सदस्य एतनारायण सिंह , जिला पार्षद गुणसागर पासवान , दक्षिण भण्डारतल मुखिया इब्राहिम , सरपंच सरदार अरजुन सिंह , राजकुमार पंडित , कन्हैया महतो सहित ग्रामीण कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे .

  

Related Articles

Post a comment