

कटिहार : उमेश सिंह निषाद के आवास पर विधानसभा स्तरीय तैयारी एवं वोट अधिकार यात्रा समीक्षा बैठक में संजू सिंह निषाद को विधायक प्रत्याशी बनाने पर जोर
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Sep-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा स्तरीय चुनाव एवं वोट अधिकार यात्रा की समीक्षा वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद की अध्यक्षता में स्मृतिशेष उमेश सिंह निषाद के आवास पर आयोजित बैठक में कई प्रखंडों के नेता एवं कार्यकर्ता के बीच वीआईपी जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद ने बताया कि 23 अगस्त की इंडिया गठबंधन द्वारा वोट अधिकार यात्रा पूरे बिहार मे की गई . एनडीए एव पीएम मोदी ने जिस प्रकार गरीब जनता का को वोट के अधिकार से वंचित करने एवं वोट चोरी कर सरकार बनाने की साजिस का इंडिया गठबंधन ने पोल खोल दिया है . यात्रा की समीक्षा बैठक की गई साथ हीं आगामी विधानसभा चुनाव जिला स्तर पर किस तरह से तैयारी चल रही इसकी समीक्षा की गई . उन्होंने बताया कि सातो विधानसभा में गठबंधन की तैयारी चल रही है . वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी निदेश पर कार्यकर्ता पूरे जोशो खरोस से लगे हुए है . 2025 के चुनाव मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी . बताया कि बरारी विधान से संभावित प्रत्याशी दिवंगत उमेश सिंह निषाद की पत्नी सह पूर्व मुखिया संजू सिंह निषाद है . वीआईपी समीक्षा बैठक में जोनल प्रभारी लाल बाबू सहनी , विधानसभा अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा , महिला जिलाध्यक्ष किरण निषाद , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने भी अपनी बात रखी . बैठक में दिवंगत उमेश सिंह निषाद के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई . समीक्षा बैठक में जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह निषाद , कुरसेला प्रखंड अध्यक्ष पंकज सहनी , उपाध्यक्ष शत्रुधन सहनी , युवाध्यक्ष सुजीत सहनी , समेली प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण निषाद , चुनाव प्रभारी राम मिलन चौधरी , विवेक कुमार निषाद , डाक्टर कुन्द सिंह , नीरज निषाद , अनिल राय , बबलू मंडल , समेली महिला अध्यक्ष स्पा देवी , असोक सहनी , पवन सहनी , आशमान , प्रखंड सचीव प्रदीप कुमार निषाद , रंजीत सिंह , वकील सिंह , विश्वनाथ चौधरी , बासुदेव महतो , कृष्णदेव चौधरी , विक्की चौधरी सहित वीआईपी कार्यकर्ता मौजूद रहे .

Post a comment