

कटिहार : संध्या गश्ती में सेमापुर पुलिस ने एक सौ लीटर देशी शराब के साथ दो बाईक दो व्यक्ति को गिरफ्तर कर भेजा जेल
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Apr-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी थाना के सेमापुर ओपी पुलिस अधिकारी बैजू कुमार संध्या गश्ती के दौरान दो बाईक पर कन्टर ले जाते रोका तो भागने की कोशिश की पुलिस दोनो बाईक सहित चालक को धर दबोचा . छानबीन में दो व्यक्ति सुरेंद्र सहनी पिता डोमन सहनी , मोती सहनी पिता राजेंद्र सहनी , ग्राम आजमपुर मरखाहा थाना बरारी सेमापुर को दो हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल के साथ कुल 100 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष हरि प्रसाद ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मद्य निषेध अधिनियम के तहत देशी शराब एवं हो बाईक जप्त कर दोनो व्यक्ति पर कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई मे जुटी पुलिस .

Post a comment