

कटिहार : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंति पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रघुपति राघव राजा राम का गायन किया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Oct-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के हृदय स्थली श्री गॉधी स्मृति भवन गुरुबा जार के प्रागण संस्था सचिव नागेन्द्र चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की 155 वीं जयंति पर प्रतिमा पर बीडीओ किशोर कुणाल , सीओ मनीष कुमार , पुअनि छोटू कुमार ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई . गाँधी जयंति कार्यक्रम में समाज सेवी राजकिशोर यादव , एनएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती , दिलीप कुमार ठाकुर , कांग्रेस अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह , लोजपा अध्यक्ष शिवपूजन पासवान , बिसनाथ भगत , मनोज मंडल , आजाद अंसारी , पैक्स चेयरमैन मो० इसमाईल , अमीत भारती , कुमोद साह , देवनाथ चौधरी , मुनेश्वर ठाकुर , पप्पू सिंह , संदीप जयसवाल , दिलीप महतो , गौतम साह , कन्हैया , हरजीत सिंह सोडी सहित संस्था परिवार ने दी श्रद्धांजलि .

Post a comment