

कटिहार : फर्रुखाबाद जनपद की पुलिस ने बरारी थाना के लक्ष्मीपुर गाँव बिजेन्द्र साह के घर चिपकाया इस्तेहार ।।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jan-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के बरारी थानान्तर्गत लक्ष्मीपुर गाँव निवासी बिजेन्द्र साह के घर पर न्यायालय का इस्तेहार चिपकाया साथ हीं न्यायालय में उपस्थित होने की सूचित किया . थाना मउदरवाजा , जनपद फर्रुखाबाद के पुलिस उप निरिक्षक मो० हुसैन ने बरारी थाना के पुअनि सुमंत सिंह सहित फरार अभियुक्त के नाम का इस्तेहार चिपकाने के बाद यूपी पुलिस ने बताया कि न्यायालय - अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं० - 03 के विशेष न्यायाधीश फर्रूखाबाद मुकदमा सं0 385 /2022 धारा - 394 ,411 भादवि एवं मुकदमा सं0 - 465 /2022 धारा - 399 , 402 , 307 थाना - मउदरवाजा में अभियुक्त बिजेंद्र साह पिता प्रदीप साह , ग्राम लक्ष्मीपुर , थाना बरारी जिला कटिहार बिहार दर्ज है , यह फरार अभियुक्त है . इसके आवास पर अन्तिम इस्तेहार चिपकाया गया आगे न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर की कार्रवाई भी हो सकती है .

Post a comment