

कटिहार : खगड़िया परबत्ता थाना का प्राथमिकि अभियुक्त गोपाल कुमार बरारी थाना को पाँच लाख सन्तानवे हजार पाँच रुपया सहित गिरफ्तार किया
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी थानान्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निदेश पर अपराध नियंत्रण को लेकर बरारी थानाध्यक्ष फूलेन्द्र कुमार ने थाना अंर्तगत परबत्ता थाना कांड संख्या - 230/25 . धारा- 318(1)/318(2)/318(3) बीएनएस के प्राथमिकी अभियुक्त गोपाल कुमार पिता त्रिलोकी साकिन सिवाना थाना बरारी जिला कटिहार को 5 (पांच) लाख सन्तानवे हजार पांच रुपए के साथ गिरफ्तार कर परबत्ता थाना खगड़िया को सौंपा गया . उक्त आशय की जानकारी बरारी थानाध्यक्ष ने दी . वहीं अपराध नियंत्रण को चली मुहिम में पुलिस की सफलता से लोगों में राहत है . मौके पर एसआई विजय कुमार आदि मौजूद रहे .

Post a comment