

कटिहार : बिजली विभाग के मानवबलों ने सौंपा मांग पत्र।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Nov-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के विद्युत कामगार मानव वालों द्वारा निम्नलिखित मांग की जा रही है. इस क्रम में मनसाही फीटर सहित कटिहार डिवीजन के सभी पीएसएस के मानव बल, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद को अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें से आगामी विधानसभा सत्र में हम सब मानव बलो को मांगों को लेकर चर्चा करने की आग्रह किया गया. इस दौरान अध्यक्षता करते फैयाज हुसैन ,मो0 सोनू ,चंदन पासवान , चंद्रशेखर यादव, पंकज झा, क्रांति यादव, रंजीत कुमार रविदास ,रतन कुमार ,ललित कामती, लाल बाबू राय, मोहम्मद इस्माइल ,चंदन कुमार, राजेश कुमार साह आदि दर्जनों मानव बल उपस्थित थे.

Post a comment