कटिहार : पूर्व शिक्षा मंत्री के आवास से गाँधी स्मृति भवन तक गडडे में तब्दील सड़क पाँच लोकसभा से सुधार की बाट जोह रहा,जनप्रतिनिधि की उदासीनता का शिकार है सड़क

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के मुख्य रिहायसी इलाका काढ़ागोला रेलवे स्टेशन से सटा बारीनगर,गुरूबाजार,आश्रमटोला,ज्यू शिक्षक कॉलोनी, ठाकुड़बाड़ी टोला साहित मोहल्ला में तकरीबन 15 हजार आबादी के बीच एवं बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री सह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बासुदेव प्रसाद सिंह के आवास से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार तक घनी आबादी के बीच सड़क पीसीसी कार्य खगड़िया लोकसभा की जदयु सांसद रेणु कुमारी ने करीब पच्चीस वर्ष पूर्व सड़क बनवाया था जो आज जर्जर एवं गडडे में तब्दील हो गई ह्रै. मोहल्ले के ग्रामीण एवं पूर्व शिक्षामंत्री के पुत्र संदानंद सिंह बताते हैं कि सांसद, विधायक, विधानपार्षद किसी को इन बातों से कोई लेना देना नही कि अपनी ईमानदार छवि के साथ सरकार के मंत्री पद पर रहने वाले मंत्री बासुदेव प्रसाद सिंह पथ का कायाकल्प कर सके.क्षेत्र का दुर्भाग्य हैं या जनप्रतिनिधि की निष्क्रियता. भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर चौधरी बताते हैं कि कई बार जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को सड़क की दुर्दशा दिखाया लेकिन असर हीं नही पड़ता पता नही किस मिटटी के बने हैं ये नेता. जदयु के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार चौधरी, मनोज भगत, चरणजीत सिंह,सुबोध चौधरी, पिंटू चौधरी, पूर्व सरपंच प्रत्यासी नीलम कौर, लोजपा नेता परविदंर सिंह, शैलेश झा प्रफुल्ल, सोनु कुंवर,अनिल गुप्ता, प्रणव चौरसिया, प्रशांत गुप्ता, मन्नू सिंह, एन सिंह, सिंटू साह, मिथलेश चौधरी, मुन्ना चौधरी,शंकर चौरसिया,पंचानंद झा,पंचानंद कुंवर सहित ग्रामीणों ने जर्जर सड़क से आमजनो को हो रही परेशानी सांसद को नही दिख रही . छुटभैये नेता के बहकावें में सड़क पर सड़क बना रहे लेकिन जनता जहाँ वर्षों से परेशान ह्रै उन्हे सड़क की जर्जरता से कैसे और कब ,कौन समस्या से छुटकारा दिलायेगा. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की अपील डीएम से की ह्रै.

  

Related Articles

Post a comment