

कटिहार : राजापाखर गुरूद्वारा के प्रधान कमल सिंह की पत्नी समाजसेवी जसवीर कौर का असामयिक निधन पर सिख समाज में शोक की लहर
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Oct-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड की भण्डारतल गाँव की सफल गृहिणी एव गुरूनानक सिंह सभा गुरूद्वारा राजापाखर के प्रधान सरदार कमल सिंह की धर्मपत्नी जसवीर कौर का असामयिक निधन पर भण्डारतल गाँव सहित सिख संगतों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. वो 58 वर्ष की थी. उत्तरी भण्डारतल पंचायत के वार्ड - O6 भण्डारतल गाँव निवासी सह स्वास्थ्य विभाग मैकेनिकल फॉरमैन से अवकाश प्राप्त सह प्रधान कमल सिंह की पत्नी जसवीर कौर का अंतिम संस्कार काढ़ागोला घाट पर अरदास कर पंचतत्व में विलिन हुआ. जसवीर कौर के निधन पर सिख संगतो एवं भंडारतल गाँव सहित इलाके में शोक की लहर है. गुरुतेग बहादुर एतिहासिक गुरूद्वारा कांतनगर के प्रधान त्रिलोक सिंह, ट्रस्ट गुरूद्वारा भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह, भैसदीरा गुरूद्वारा के प्रधान कुन्दन सिंह, गुरूनानक ऐतिहासिक गुरूद्वारा महेशवा बिसनपुर के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह, ऐतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार के प्रधान रंजीत सिंह, सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी बिहार के चेयरमैन गोविंद सिंह, गाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार सचिव नागेन्द्र चौरसिया सहित सिख संगतों ने प्रधान कमल सिंह के पत्नी जसवीर कौर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. कहा कि सफल गृहिणी के साथ परिवार की मजबूत स्तंभ थी।

Post a comment