

कटिहार : अवैध रूप से संचालित रौनक नर्सिंग अल्ट्रासाउण्ड में आपरेशन के दौरान महिला की मौत .
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Nov-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
अस्पताल बंद कर फरार हुए कर्मी . मृतका शव ले विलखते रहे परिजन .
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत बरारी हाट सिवाना रोड स्थित रौनक नर्सिंग एवं अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर व एन. आई.सी.यू . संचालित बिना पंजीयन नर्सिंग में कोई ना कोई घटना घटती रहती हैं . घटना के बाद उसे मैनेज कर रफा दफा भी किया जाता हैं . प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्द टोली बारीनगर की मरीज फूल कुमारी उम्र 25 वर्ष रौनक नर्सिंग में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के लिए पहुंची जहाँ नर्सिंग संचालक उमेश कुमार , डॉ डी.के . यादव एवं आर के सिंह ने मरीज का ऑपरेशन शुरू किया महिला की हालत बिगड़ने पर उसे आनन फानन उसे रेफर करने की तैयारी में जुट गये . इस दौरान महिला की मौत हो जाने से हंगामे का आसार देखते हीं मरीज को बाहर निकाल नर्सिंग में ताला लगाकर सभी कर्मी एवं डाक्टर फरार हो गये . मृतका के पिता पांचू महतो ने नर्सिंग संचालक एवं डाक्टर पर अव्यवस्था का आरोप लगाया . बताया जाता हैं कि इस नर्सिंग में अल्ट्रासाउण्ड एवं एन आईसीयू की व्यवस्था जैसे ग्रामीण चिकित्सक के हाथों संचालन कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना अपराध हैं . परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था .नर्सिंग संचालक से फोन पर बात करने की कोशिश गई लेकिन स्वीच ऑफ रहा . मृतका को तीन बच्चे हैं जिनकी परवरिश का सवाल हैं . स्थानीय अधिकारी को भी इसकी जानकारी देने की बात कही गई . पिछले दिनों जिला से आई टीम ने भी रौनक में छापेमारी की जहाँ दो नवजात को कमरे में बंद पाया था . थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी नही हैं यदि आवेदन आता हैं तो कार्रवाई की जायेगी . मृतक के परिजन के साथ विवाद निपटाने को पंचायत भी की जा रही हैं .

Post a comment