

कटिहार : बिजली करंट लगने महिला की मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Oct-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के रखाटोला बिशनपुर गांव में बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रखाटोला बिशनपुर गांव के स्व गोरख चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी अपने घर में चापाकल में लगे विद्युत चालित मोटर चलाने गई थी कि तभी शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली का करंट लग गया उसके बाद महिला अचेत हो गयी जिसके बाद महिला को परिजनों के द्वारा महिला घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पंचायत जनप्रतिनिधियों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलने वाली सरकारी लाभ देने की मांग अंचल और जिला प्रशासन से किया हैं।

Post a comment