

शराब माफिया होली को लेकर एक ट्रक शराब लाया, मध निषेध ने धर दबोचा:- सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Mar-2025
- Views
होली और शराब, शराब माफियाओं के लिए होली का पर्व महापर्व के रूप में मनाने की तैयारी थी । लगभग एक ट्रक अंग्रेजी शराब पकड़कर इन शराब माफियाओं के होली में खलल डाल दिया ,आपको बता दे की गुप्त सूचना के आधार पर पटना के परसा बाजार अंतर्गत धानुचक के पास से इस ट्रक को पकड़ा गया है , जिसमें लगे लगभग 110 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया है । साथ ही साथ इस पूरे मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है , गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतने भारी मात्रा में शराब किसने और कहां से मंगवाया था । पुलिस आगे के अनुसंधान में जुड़ चुकी है, मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई , जिसमें निरीक्षक अजीत कुमार SI सोनम कुमारी, ASI सिंटू, साधना,भारत कुमार झा सहित कई पुलिस अधिकारियों को इस काम में लगाया गया । जिन्होंने अपने कार्य का कुशल प्रदर्शन करते हुए इस ट्रक को पटना के परसा थाना अंतर्गत धानु चक से जप्त किया और आगे की अनुसंधान में जुड़ चुकी है !

Post a comment