महाराजगंज डीसीएलआर और लिपिक बीस हजार घुस लेते गिरफ्तार


पटना : विशेष निगरानी इकाई पटना ने राम रंजन सिंह डीसीएलआर महाराजगंज एवं उसके लिपिक संतोष कुमार को मिली भगत कर ₹20,000 /रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । डीएसएलआर ने परिवादी से डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी और पैसा न मिलने पर जिस जमीन को अंचलाधिकारी ने उसके नाम पर कर दिया था उसका मालिकाना हक विरोधी पार्टी किसी को दे देने की धमकी दी थी। SVU ने इस संबंध में कांड  संख्या 3/24  धारा 7 PC Act  के तहत दर्ज किया है दोनों अभियुक्त को आज सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

  

Related Articles

Post a comment