बेगुसराय बखरी में मारवाड़ी महिला समिति ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में रैली निकाली

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय बिखरी प्रखंड में कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में मारवाड़ी महिला समिति ने विरोध रैली निकाली और न्याय की मांग की। रैली में महिलाओं ने बैनर और कैंडल लेकर रैली निकाली। रैली के पूर्व दिवंगत डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई । कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में मंगलवार की शाम को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के निर्देशानुसार मारवाड़ी महिला समिति बखरी के तत्वावधान में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया और न्याय की मांग की गई। यह रैली मुख्य बाजार से संतोषी माता मंदिर तक निकाली गई। रैली में शामिल महिलाएं अपने हाथों में काली पट्टी ओर बैनर, नारे लिखी तख्तियां और कैंडल लेकर चल रही थीं। तख्तियों पर हमें न्याय चाहिए, सुरक्षित नारी जहां, सशक्त देश वहां, महिलाओं के खिलाफ हिंसा करना बंद करो समेत अन्य नारे लिखे हुए थे। ‌रैली के पूर्व महिलाओं ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत महिला डॉक्टर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली में शाखा अध्यक्ष अलका अग्रवाल ने कही कि शिक्षा और विद्या का मूल उद्देश्य एक संवेदनशील मनुष्य का निर्माण करना भी है । समाज और देश में हो रहे गलत घटनाओं के विरोध में हम और हमारा संस्थान हमेशा पहल करता रहता है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज संस्थान की ओर से यह रैली निकाली गई। इस रैली में शाखा सचिव बबिता अग्रवाल , रीता अग्रवाल , आशा बजाज , विनिता जालान , मंजू अग्रवाल , रीता जालान आदि सदस्य उपस्थित थे ।

  

Related Articles

Post a comment