

मारवाड़ी युवा मंच ने 10 निशुल्क पेय जल कैम्प का किया शुभारंभ
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Apr-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
हसनपुर : मारवाड़ी युवा मंच शाखा हसनपुर रोड के द्वारा बुधवार को बाजार के मुख्य चौक - चौराहों पे 10 निशुल्क पेय जल कैम्प का विधिवत शुभारंभ फीता काट कर किया। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक विक्कल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच हर वर्ष इस तरह के निशुल्क कैम्प लगवाती आ रही है। इस बार कैम्प की संख्या 10 है। कैम्प क्रमशः बालाजी किराना बड़गांव रोड, फैशन कैम्प चीनी मिल रोड, बालाजी साईकल चीनी मिल चौक, दीपमाला रेडीमेड सुभाष चौक, फर्टिलाइजर सेंटर मछुआ पट्टी, सारथी किराना रजवा रोड, अशोक किराना दुकान पुस्तकालय रोड, अग्रवाल ज्वेलर्स हाई स्कूल रोड, राधा रानी कलेक्शन पेट्रोल पंप और बिनोद ट्रेडिंग कंपनी इमली चौक रोड पर है। सभी सहयोगी संस्था को मंच की ओर से दुप्पटा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। मौके शाखा अध्यक्ष विकाश बरबरिया, उपाध्यक्ष अजय गोयल, आलोक बरबरिया, सचिव पुनीत बरबरिया, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक विक्कल, देवराज बरबरिया, शुभम चाँद, सोनू ड्रोलिया, सचिन अग्रवाल, गौरव गोयल, विकाश चाँद, रौनक ड्रॉलिया, अशोक अग्रवाल, गौरी कनोडिया, रामनारायण अग्रवाल, रामरतन अग्रवाल, एवमं अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।

Post a comment