मुजफ्फरपुर में खनन विभाग की टीम पर हमला, असामाजिक तत्वों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा



मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को अवैध खनन की सूचना पर गये खनन विभाग की टीम पर हमला हुआ है, बताया जा रहा है की असामाजिक तत्वों ने खनन विभाग की टीम पर हमला किया हैं और गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया हैं जिसमे दिख रहा हैं कि कैसे गाड़ी पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. इस हमले में टीम में शामिल एक सुरक्षाकर्मी को चोट भी आई हैं, वहीं बाकि लोग जान बचाकर गाड़ी लेकर भागते दिखे. फिलहाल इसकी सूचना स्थानीय सकरा थाना को दी गई हैं, वहीं आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही हैं.


घटना को लेकर टीम में शामिल माइनिंग इंस्पेक्टर दानिश आलम ने बताया कि मोहम्मदपुर में अवैध खनन के आरोप में एक ट्रैक्टर पकड़ा गया था जिसे लेकर थाना के तरफ आ रहे थे तभी पिलखी चौक से आगे अचानक 3-4 बाईक से लोग आए फिर अचानक कई लोग आकर गाड़ी पर पत्थर चलाने लगे, एक सिपाही को गाड़ी से उतारकर फिर हमला किया गया. इस दौरान गाड़ी का शीशा और ड्राइवर साइड का पूरा शीशा तोड़ दिया गया. घटना के दौरान गाड़ी में दो माइनिंग अधिकारी के साथ 3 सैप के जवान भी थे. जिसमे. एक जवान को गंभीर चोट आई हैं. माइनिंग अधिकारी के अनुसार 15-20 लोगो ने हमला किया और लाठी डंडो और पत्थर से गाड़ी पर हमला किया. फिलहाल स्थानीय सकरा थाना को इसकी सूचना दी गई है, आवेदन की प्रक्रिया की जा रही है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment