मनसाही में एक डीलर पर एमओ ने किया मामला दर्ज।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 


कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के चित्तौड़िया पंचायत में अवस्थित डीलर दान सोरेन पिता मंगल सोरेन निवासी चितौड़िया पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिनाष भारती ने सोमवार को वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में दान सोरेन पर मनसाही थाना में अपने फर्द ब्यान पर मामला दर्ज कराया गया. प्रखंड आपूर्त पदाधिकारी अभिनाष भारती ने बताया कि लोगों को बराबर 40-50% ही अनाज लोगों के बीच वितरण करता था. जिसकी सिकायत ग्रामीणों के द्वारा बराबर मिलते रहता था.जांच के उपरांत उसके डीलरशिप स्टॉक में राशन सुन्य पाया जाता था. डीलर दान सोरेन द्वारा कालाबाजारी कर राशन बेचने का आरोप उन पर लगाया गया है. मनसाही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा लगातार जांच के उपरांत उनके गोदाम में अनाज शून्य पाया गया. जिसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भी दी गई। वरीय पदाधिकारी के आदेश अनुसार डीलर दान सोरेन पर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया इस दौरान प्रखंड आपूर्त  पदाधिकारी अभिनाष भारती ने मनसाही थाना में लिखित आवेदन देते हुए कारवाई करने की बाते कही इसी क्रम में मनसाही थाना अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए लिखित आवेदन के आलोक में कांड संख्या 178 /23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जूट गई हैं.

  

Related Articles

Post a comment