बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू दो फेज में कराए जाएंगे चुनाव

6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग वही 14 नवंबर को होगी वोटो की मतगणना 

पटना से ब्यूरो चीफ अजय शंकर की रिपोर्ट 

पटना। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के द्वारा दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार में चुनाव की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। ज्ञानेश कुमार ने कहा की अधिकतर राजनीतिक दलों द्वारा एक या दो फेज में ही चुनाव कराने की मांग की गई थी जिसको देखते हुए पूरे बिहार में दो पेज में चुनाव संपन्न करने का फैसला लिया गया। पहला फेज 6 नवंबर और दूसरा फेज 11 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी। वहीं चुनाव की गिनती की बात की जाए तो 14 नवंबर को वोटो की गिनती होगी। 16 नवंबर तक पूरी चुनावी प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। आपको बताते चलें कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसको देखते हुए और छठ पूजा दीपावली को देखते हुए चुनाव छठ के बाद कराए जाने का फैसला लिया। हालांकि दो फेज में चुनाव करवाना चुनाव आयोग के लिए काफी मशक्कत का काम होगा। क्योंकि सीमावर्ती इलाकों में खासकर सहरसा,पूर्णिया सुपौल ,अररिया और दरभंगा सहित कई क्षेत्र में बाढ़ आई हुई है। और कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इसको देखते हुए चुनाव करना काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।लेकिन फिर भी चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है। जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक दल सीटों के बंटवारे में लग गए हैं। जहां एनडीए में सीटों को लेकर उठा पटक मची हुई है और कई सिटिंग विधायक के नाम भी काटे जाने की संभावना है। वहीं महागठबंधन में सीटों को लेकर माथा पच्ची शुरू हो गई है कि किस ढंग से अपने सहयोगी दलों को शांत कराया जाए।क्योंकि वीआईपी, कांग्रेस और वाम दल सभी अधिक से अधिक सीटों का मांग कर रहे हैं।और उनके बीच सीटों का तालमेल तय नहीं हो पा रहा है। उम्मीद है कि 1 से 2 दिन में इसको हल कर दिया जाएगा।और सीटों की घोषणा कर दी जाएगी।वहीं प्रत्याशी के चयन को लेकर के भी एनडीए और महागठबंधन में लगभग अंतिम रूप से मोहर लगना बाकी है। लेकिन प्रत्याशी का नाम लगभग तय कर लिया गया है।वही जनसुराज ने घोषणा की है कि 9 नवंबर तक 100 से अधिक प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार चुनाव में ऊंट किस करवट बैठती है और किसको बहुमत प्राप्त होता है। या फिर त्रिशंकु विधानसभा के भी होने के पूरे आसार दिख रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment