

इंडिया गठबंधन प्रखंड स्तरीय समन्यवयन समिति की बैठक में एकजुटता पर बल .
- by Raushan Pratyek Media
- 26-May-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार: जिला के बरारी प्रखंड के श्री गाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार के प्रांगण में इंडिया गठबंधन समन्यवय समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन राजद अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया मो० तनवीर आलम अध्यक्षता में शुरू की गई . बैठक में बताया गया कि इंडिया गठबंधन के कांग्रेस , राजद , वीआईपी , माले सीपीआई सीपीएम घटक दलों के साथ आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर समन्यवय स्थापित करने हेतु बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गईं . क्षेत्र में जनमानस के साथ गतिविधि तेज करते हुए लोगों तक इंडिया गठबंधन की विचारधारा एवं लोगों के उत्थान के लिए कई तरह की गतिविधि से जागरूक करने को बैठक में चर्चा की गई . प्रदेश नेतृत्व का निदेश सभी को पालन करना है . केंद्र सरकार द्वारा मजदूरो के अधिकार में कटौती को विधेयक लाने जा रही है के खिलाफ नौ जुलाई को प्रदर्शन करने पर मजबूती से सफल बनाना है . प्रखंड स्तरीय समन्यवय समिति की बैठक में राजद अतिपिछड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष बीमल मालाकार , बीआईपी जिला उपाध्यक्ष रह मतस्य जीवी मंत्री उमेश सिंह निषाद , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिथलेश सिंह , राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव , राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह संजू , कांग्रेस शोसल मीडिया जिला प्रभारी विक्रम पासवान , वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद , वीआईपी नेता दामोदर बिन्द , कांग्रेस नेता मुनेश्वर ठाकुर , मो० इलियास , वरिष्ठ कांग्रेसी दिलीप कुमार ठाकुर सहित इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता बैठक में उपस्थित रहे .

Post a comment